INDvsAUS: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया रोमांच के बीच बारिश बनी बाधा
चेन्नई: बारिश के कारण चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहा पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बाधित हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 281 रन बनाए थे. लेकिन बारिश की बाधा की वजह से आखिरी अपडेट मिलने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 37 ओवरों में 238 रनों का लक्ष्य रखा गया है.
बारिश से पहले भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार खेल दिखाया था. इस मैच में भारत की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही और उसे 100 का स्कोर पार करने से पहले ही अपने पांच विकेट गंवाने पड़े. लेकिन ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (79) और युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (83) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए मेजबान टीम की साख बचाई.
भारतीय टीम ने धौनी और पांड्या के प्रदर्शन के दम पर सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए. इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए नाथन कॉल्टर नाइल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट चटकाए और जेम्स फॉल्कनर तथा एडम जाम्पा को एक-एक सफलता मिली.