INDvsAUS: बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 118 रनों पर रोका
![INDvsAUS: बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 118 रनों पर रोका indvsaus rookie pacer behrendorff bamboozles indian batsmen 12498 INDvsAUS: बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 118 रनों पर रोका](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/10/jasonbehrendorff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![INDvsAUS: बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 118 रनों पर रोका](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/oct/952/jasonbehrendorff.jpg)
गुवाहाटी: जेसन बेहरेनडॉर्फ और एडम जम्पा की शानदार गेंदबाजी के आगे दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 118 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही और बेहरेनडॉर्फ ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (8) और कप्तान विराट कोहली (0) को चलता कर दिया. इसके बाद बेहरेनडॉर्फ ने अगले दो ओवरों में शिखर धवन और मनीष पांडे को आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी.
मेजबान टीम की तरफ केदार जाधव ने 27 हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए. इस मैच में भारत के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और इसी कारण टीम 20 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर हो गई.
जेसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए. नाथन कल्टर नाइल, एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)