INDvsAUS धर्मशाला में जीत के लिए मिलकर तैयार करेंगे योजना: स्टीव स्मिथ
रांची: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि वह धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए उत्साहित हैं. स्मिथ से जब धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "यह टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है, जो इस श्रृंखला का विजेता घोषित करेगी. मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. हम इसमें जीत के लिए मिलकर अपनी योजना तैयार करेंगे."
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का स्कोर दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है.
रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. इस मैच में आस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और पेट कुमिंस ने शानदार वापसी की.
मैक्सवेल ने जहां इस मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, वहीं कुमिंस ने भारत की पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट लिए.
स्मिथ ने दोनों खिलाड़ियों की बारे में कहा, "मेक्सवेल एक संवेदनशील खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था. कुमिंस ने एक अच्छी गेंदबाजी का सबूत दिया. उनका प्रदर्शन पिच पर एक चुबंक की तरह था."
अपनी टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में स्मिथ ने कहा, "टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करने के लिए अपना हर प्रयास किया और एक कप्तान होने के नाते मैं इससे ज्यादा और क्या उम्मीद कर सकता हूं खिलाड़ियों से. उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि हम इस मैच को ड्रॉ करने में सफल रहे. मुझे सच में गर्व है."
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.