नई दिल्ली/बेंगलुरू: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. पहले टेस्ट की 333 रनों की करारी हार से सबक लेते हुए टॉस जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. 



 



टीम इंडिया के तिहरे शतकधारी करूण नायर की टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है. उन्हें ऑल-राउंडर जयंत यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. जबकि कंधे में चोट की वजह से मुरली विजय बाहर हो गए हैं. उनकी जगह करूण नायर को टीम में मौका मिला है. 



 



टीम इंडिया आज टॉस जीतकर पूरा फायदा उठाना चाहेगी और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में फिर वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी. 



 



इससे पहले पुणे टेस्ट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बुरी तरह से बिखर गई थी और टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही उसे 333 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 



 



टीमें:



भारत: केएल राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्ये रहाणे, करूण नायर, रिद्धीमन साहा, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा.



ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, स्टीव ओकीफ, नेथन लायन, जॉश हेज़लवुड.