सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भारत में अगले माह होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार है. इस श्रृंखला के जरिए ख्वाजा अपनी कई पुरानी यादों को फिर से ताजा करेंगे.



 



पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के कारण 30 वर्षीय ख्वाजा को टेस्ट टीम से बाहर भी होना पड़ा था.



 



भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए ख्वाजा का ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल होना निश्चित है.



 



क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ख्वाजा ने भारत में होने वाली श्रृंखला के लिए अपनी योजनाओं के बारे बताया, "मेरे पास निश्चित तौर पर एक अवसर होगा और मैंने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है."



 



ख्वाजा ने कहा, "मैं जानता हूं कि अभी टीम का चयन नहीं हुआ है लेकिन आपको तैयार रहना पड़ता है. मैं टीम के चयन तक इंतजार करूंगा और इसके बाद योजनाओं के बारे में बता पाना आसान होगा."