कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 253 रनों का लक्ष्य दिया है. इससे पहले कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 7 बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 102 रनों साझेदारी हुई. अजिंक्य रहाणे ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए जबकि विराट कोहली 92 रन पर आउट होकर सिर्फ आठ रन से वनडे क्रिकेट में 31वें शतक से चूक गए.
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने एक बार फिर से निराश किया और सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने. केदार जाधव (24) अपने अच्छे रंग में दिख रहे थे लेकिन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पॉइंट पर खड़े मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. वनडे क्रिकेट में 300वां मैच खेल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 5 रन ही बना पाए.
चेन्नई वनडे के हीरो रहे हार्दिक पंड्या कोलकाता में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. आज के मैच में पंड्या सिर्फ 20 रन ही बनाए. भुवनेश्वर कुमार ने भी कुछ आर्कषक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वे 20 रनों से अधिक अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए.
मैच के 48वें ओवर में बारिश की वजह से एक बार खेल रुका लेकिन जल्द ही मैदान से कवर को हटा लिया गया. बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में वापसी की और भारतीय टीम को 252 रन पर समेटने में कामयाब रही.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल और केन रिचर्डसन रहे जिन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा पेट कमिंस और एस्टन एगर को एक-एक विकेट मिला.