मुंबई: बांग्लादेश के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रहे एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान कर दिया गया है. एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने तमिलनाडु के अभिनव मुकुंद को तीसरे ओपनर बल्लेबाज को शामिल तौर पर टीम में शामिल किया गया है. मुकुंद 5 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.



 



विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल होकर टीम से बाहर हुए साहा ने ईरानी ट्रॉफी मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़कर गुजरात के खिलाफ शेष भारत को जीत दिलाते हुए टीम में शानदार वापसी की है.



 



इसके अलावा चोट से उबरने के बाद जयंत यादव और मुरली विजय को टीम में शामिल किया गया है. लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करूण नायर को भी टीम में चुना गया है. 



 



इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले अंगूठे में चोट लगा बैठे अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है लेकिन मध्यक्रम के लिए प्लेइंग एलेवन में रहाणे को नायर के साथ संघर्ष करना पड़ सकता है.



 



चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को चुना गया है. तेज गेंदबाजी में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार और स्पिन में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा टीम की कमान संभालेंगे. गेंदबाज इशांत शर्मा को भी टीम में जगह दी गई है.



 टीम इस प्रकार है...



विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पांड्या.