कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी और रविन्द्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से भारत ने सुपर फोर का विजयी आगाज़ कर दिया है. भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर इस मुकाबले को अपने नाम किया.


इस जीत के साथ ही ये मुकाबले इसलिए भी खास है क्योंकि रविन्द्र जडेजा ने शानदार तरीके से वनडे टीम में अपनी वापसी की है. खुद जडेजा ने मैच के बाद कहा कि वो कभी भी इस वापसी को भुला नहीं पाएंगे और वो बहुत खुश हैं.


जडेजा ने इस मैच में अपने 10 ओवरों के स्पेल में महज़ 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.


वापसी के साथ ही मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद जडेजा ने कहा, 'मैं हमेशा इस वापसी को याद रखूंगा क्योंकि लगभग 480 दिनों के बाद मैं टीम में वापसी कर रहा हूं. वनडे ही नहीं टेस्ट में भी मुझे लगातार मौके नहीं मिल रहे. इसलिए मैं सिर्फ यही कोशिश कर सकता हूं कि मुझे जब भी मौका मिले मैं प्रदर्शन करके दिखाउं. मैं सिर्फ अपने खेल पर फोकस कर रहा हूं कि मैं इसमें और सुधार और कैसे ला सकता हूं.'


तेज़ी से गेंदबाज़ी करने वाले जडेजा ने साथ ही दुबई की स्लो विकेट पर गेंदबाज़ी के बारे में कहा, 'इस तरह की धीमी पिचों पर आपको ज्यादा प्रयास के साथ गेंदबाज़ी करनी होती है. नॉर्मल विकेट पर गेंद ज्यादा तेज़ी के साथ जाती है जिससे बल्लेबाज़ को ज्यादा समय नहीं मिलता. लेकिन इस तरह की पिच पर आपको ज्यादा प्रयास करना पड़ता है.'


इसके साथ ही जडेजा ने 2019 क्रिकेट विश्वकप में अपनी जगह पक्की करने पर कहा, 'वर्ल्डकप अभी दूर है. हमें उससे पहले बहुत से मैच खेलने हैं और मैं अभी उस पर कुछ नहीं कह सकता. मेरी कोशिश है कि जब भी मुझे मौका मिले मैं आज जैसा ही प्रदर्शन करूं.'