चेन्नई: भारत के खिलाफ आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिये थे. पांच मैचों की सीरीज पहले ही गंवा चुके इंग्लैंड का सफाया लगभग तय है . भारत ने करूण नायर के 303 रन की मदद से विशाल स्कोर बनाया और अब वह श्रृंखला 4-0 से जीतने की स्थिति में है .



 



पहली पारी में 282 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ठोस शुरूआत की . कप्तान एलेस्टेयर कुक 47 और कीटन जेनिंग्स 46 रन बनाकर खेल रहे थे. किस्मत ने भी इंग्लैंड का साथ दिया जब कुक को दो बार जीवनदान मिला. पहले आर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने उनका कैच छोड़ा. उस समय कुक चार रन पर थे .



 



लंच के समय भी इंग्लैंड 185 रन से पीछे था जबकि उसके सारे विकेट शेष हैं .