नई दिल्ली/मुंबई: इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच में टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए ने इंग्लैंड की टीम को 50 ओवर में 305 रनों का लक्ष्य दिया. लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह और शिखर धवन ने अर्द्धशतकिय पारी खेली वहीं आबंती रायडू ने शानदार शतक लगाया.



 



लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही कप्तान के तौर पर अपना आखिरी मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी की पारी. माही ने ताबड़तोड़ 40 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों के साथ शानदार 68 रनों की पारी खेली.



 



इंडिया ए की ओर से ओपनिंग करने आए मनदीप सिंह और शिखर धवन ने संभल कर पारी शुरूआत की लेकिन मनदीप जल्द ही 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आबंती रायडू ने धवन के साथ पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए. रायडू ने 97 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली जिसके बाद वो रिटायर हर्ट हुए जबकि धवन 84 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 



 



लंबे समय बाद टीम इंडिया के दोनों लिमिटेड फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने वाले युवराज सिंह ने भी बल्ले से कमाल दिखाया और 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में होने का संकेत दिया. हालांकि युवा बल्लेबाज़ संजू सैमसन (4) और हार्दिक पाण्डया (4) कोई कमाल नहीं कर पाए. 



 



इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाजों को कुछ खास परेशान नहीं किया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स सबसे महंगे साबित हुए. वोक्स ने 10 ओवर में 71 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.



 



 



सबसे सफल गेंदबाज डेविड वेले और जेक बॉल रहे जिन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए.