नई दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंदबाज़ी और मिडिल ओवर्स में रविन्द्र जडेजा के 2 विकेटों की मदद से इंग्लैंड की टीम को 321 रनों पर रोक दिया. हालांकि इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा अंतिम ओवरों में उठाया और अंतिम ओवरों में बेन स्टोक्स की धुंआधार पारी की मदद से ये स्कोर बनाया. 



 



इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर बेहतरीन शुरूआत की और उनके ओपनिंग बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने सीरीज़ में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा जिसकी मदद से इंग्लैंड की टीम ने पहले विकेट के लिए महत्वपूर्ण 98 रनों की साझेदारी की. 



 



लेकिन 35 के निजी स्कोर पर बिलिंग्स को आउट कर रविन्द्र जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ा. बिलिंग्स के बाद जडेजा ने जेसन रॉय(65) को भी जल्दी ही वापस पवेलियन भेज दिया. इन विकेटों के बाद इंग्लिश कप्तान इओन मॉर्गन और जॉनी बेयरस्टो ने टीम के स्कोर 200 रनों के करीब पहुंचाया. लेकिन पांड्या दूसरे स्पेल में वापसी करते हुए इंग्लिश कप्तान मोर्गन को 43 के स्कोर पर आउट कर दिया. मोर्गन के बाद जोस बटलर भी 11 रन बनाकर पांड्या का दूसरा शिकार बने. 



 



बटलर के आउट होने के बाद बेयरस्टो भी अपना अर्धशतक पूरा कर जल्दी ही पांड्या का तीसरा शिकार बन गए. बेयरस्टो के आउट होने के बाद मोईन अली भी चलते बने जिसके बाद अंतिम ओवरों में बेन स्टोक्स(57) ने क्रिस वोक्स(34) के साथ मिलकर शानदार 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक 321 रनों का स्कोर दिया. 



 



विराट कोहली द्वारा पूर्ण रूप से कप्तानी संभालने के बाद पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही भारतीय टीम पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है.



 



आज के मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. चोटिल एलेक्स हेल्स और जोए रूट के स्थान पर टीम में सैम बिलिंग्स और जॉन बेयरस्टो को शामिल किया गया है.



 



भारत ने भी अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है. टीम में शिखर धवन के स्थान पर अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है. अब देखना ये होगा कि भारत की पारी में क्या रहाणे, शिखर की जगह मिले मौके को भुनाने में कामयाब हो पाते हैं.