नई दिल्ली/पुणे: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेन स्टोक्स की तूफानी पारी जबकि जो रूट और जेसन रॉय के दमदार अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. मुकाबले की शुरूआत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के नवनिर्वाचित कप्तान विराट कोहली के फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करि दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 351 रनों का लक्ष्य दिया.






 


इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने पारी की शुरूआत की. जेसन रॉय ने इंग्लैंड की टीम को ज़रूरत के मुताबिक शुरूआत दी और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे क्रिकेट में छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया. रॉय ने 12 चौकों की मदद से 61 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जबकि हेल्स सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.


 


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोए रूट ने ज़रूरत के मुताबिक बल्लेबाज़ी करते हुए मिडिल ओवर्स में पारी को संभाला और बड़े स्कोर की तरफ बड़ाया. जो रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 95 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. पारी का असली तूफान आया अंतिम ओवरों में जब बेन स्टोक्स ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया. बेन स्टोक्स ने शानदार 62 रन बनाए. कप्तान इओन मोर्गन ने 28 रनों का योगदान दिया.


 


जबकि अंत में मोईन अली ने कुछ अहम शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को 350 रनों तक पहुंचाया. 


 


टीम इंडिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पाण्डया रहे जिन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी. जबकि टेस्ट सीरीज के स्टार आर अश्विन सबसे महंगे और बेअसर साबित हुए.