(Source: Poll of Polls)
INDvENG: युवराज-धोनी के शतकों से इंग्लैंड के सामने भारत का सबसे बड़ा स्कोर
पहले वनडे मुकाबले में हारने के बाद आज भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की किस्मत दूसरे मैच की पहली पारी तक भी उनके साथ नहीं नज़र आ रही.
नई दिल्ली/पुणे: पहले वनडे मुकाबले में हारने के बाद आज भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की किस्मत दूसरे मैच की पहली पारी तक भी उनके साथ नहीं नज़र आ रही. इंग्लैंड के कप्तान इओन मॉर्गेन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले को आज युवराज सिंह और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. पारी की शुरूआत में 3 विकेट गंवाने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने विशाल 382 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही.
भारत के लिए युवराज सिंह ने कमबैक शतक लगाकर इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. युवराज ने आज 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से अपने वनडे करियर का 14वां शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर(150 रन) भी बनाया. युवराज के अलावा विकेटकीपर एमएस धोनी ने शानदार 134 रन बनाए. एमएस धोनी ने आखिरी ओवरों में ऐसी विस्फोटक पारी खेली और अपनी इस शानदार पारी में 6 छक्कों और 10 चौके भी लगाए.
शुरूआत में ही 25 रन के स्कोर पर केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन के रूप में 3 अहम विकेट वोक्स के हाथों गंवाने के बाद धोनी और युवराज सिंह ने चौथे विकेट के लिए वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी(256 रन) कर टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर दिया.
150 रन बनाने के बाद युवराज सिंह, वोक्स की गेंद पर बटलर के हाथों कैच आउट हो गए. युवी के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे पिछले मैच के शतकवीर केदार जाधव. जाधव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 10 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 22 रन बना डाले. जाधव प्लंकेट की गेंद पर आउट हुए.
अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 381 रनों तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के लिए वोक्स 4 जबकि प्लंकेट 2 विकेटों के साथ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.