नई दिल्ली/लॉर्ड्स: झूलन गोस्वामी के शानदार स्पेल और भारतीय स्पिनर्स की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया, इंग्लैंड को 228 रनों पर रोकने में कामयाब रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत मिली. लेकिन मिडिल ओवर्स में भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच में वापसी कर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम कर दिया.
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे महिला विश्वकप सेमीफाइनल में अब भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए 229 रनों की दरकार है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम की ओपनर लॉरेन विनफील्ड और ब्यूमॉन्ट ने 11.1 ओवर में 47 रनों की अच्छी शुरूआत दी. लेकिन इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ ने लॉरेन(24 रन) के विकेट चटकाकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.
47 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी राह भटक गई. इसके बाद पूनम यादव ने एक के बाद एक 2 विकेट झटककर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. पहले उन्होंने 60 के स्कोर पर टैमी ब्यूमॉन्ट(23 रन) का विकेट झटकाया. इसके बाद हीथर नाइट 1 रन बनाकर वापस लौट गई.
लेकिन जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ साराह टेलर और नैटेली स्कीवर के बीच हुई 83 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया की मुश्किले बढ़ा दी. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 150 रनों के करीब पहुंचाया.
लेकिन इसके बाद कप्तान मिताली ने अपनी सबसे अनुभवी गेंदबाज़ी झूलन गोस्वामी का रूख किया. झूलन ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाते हुए टीम को लगातार 2 गेंदों पर 2 बड़े ब्रेक थ्रू दिला दिए. झूलन ने पारी के 33वें ओवर में पहले साराह टेलर(45 रन) को चलता किया. इसके तुरंत बाद अगली गेंद पर ही उन्होंने फ्रेन विलसन को शून्य पर आउट कर दिया.
इसके थोड़ी देर बाद नैटेली स्कीवर(51 रन) भी अर्धशतक लगाकर चलती बनी.
अंत में कैथरीन ब्रंट(34 रन) ने कुछ अच्छे रन जोड़े लेकिन दीप्ती शर्मा ने उन्हें रन-आउट कर चलता कर दिया.
पूरी टीम के मिले जुले प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर की समाप्ती पर 7 विकेट गंवाकर 228 रन बनाने में कामयाब हुई.
भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि पूनम यादव को 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ को 1 विकेट मिला.