नई दिल्ली/नागपुर: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने बाकी बल्लेबाज़ों के फेल होने के बाद केएल राहुल के बेहतरीन 71 रनों की मदद से इंग्लैंड के सामने 144 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. इंग्लैंड के कप्तान इओन मॉर्गन ने एक बार फिर टी20 सीरीज़ में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसे उसके गेंदबाज़ों ने सही साबित किया. 



 



भारत के लिए केएल राहुल कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करने आए लेकिन पहले मैच की तरह ही दूसरे मुकाबले में भी कप्तान बल्ला नहीं बोल सका और वो 21 रन बनाकर जॉर्डन की गेंद पर कैच आउट हो गए. विराट के बाद बल्लेबाज़ी करने आए सुरेश रैना भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और महज़ 7 रन बनाकर रशीद के ओवर में जॉर्डन को कैच थमा बैठे. इसके बाद वनडे सीरीज़ के हीरो युवराज सिंह मैदान पर आए लेकिन वो भी आया राम गया राम की भूमिका में ही रहे. 



 



युवराज सिंह 12 गेंदों पर 4 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने. युवराज के आउट होने के बाद केएल राहुल ने मनीष पांडे के साथ मिलकर कुछ अच्छे हाथ दिखाए और टीम के स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया और केएल राहुल ने अपना पहले टी20 अर्धशतक भी पूरा किया. 



 



लेकिन अंतिम ओवरों में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर राहुल स्टोक्स को कैच थमा बैठे. राहुल ने शानदार 71 रन बनाए. राहुल के आउट होने के बाद जल्दी ही मनीष पांडे भी 30 रन बनाकर मिल्स की गेंद पर बोल्ड हो गए.



 



जिसके बाद अंतिम ओवरों में भारतीय टीम का स्कोर 144 रनों तक पहुंचा.