INDvsNZ: जब सिक्योरिटी तोड़कर रोहित के पैरों तले मैदान में लेट गया फैन, देखिए वीडियो
INDvsNZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक फैन उनके पैर छूने के लिए सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया.
![INDvsNZ: जब सिक्योरिटी तोड़कर रोहित के पैरों तले मैदान में लेट गया फैन, देखिए वीडियो INDvsNZ 2nd T20: fan breach security to touch the feet of Rohit Sharma INDvsNZ: जब सिक्योरिटी तोड़कर रोहित के पैरों तले मैदान में लेट गया फैन, देखिए वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/b6910767ff72a59a9836d2656d65705c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक वक्त ऐसा आया जब कुछ पल के लिए खेल को रोकना पड़ गया. दरअसल, मैच की पहली इनिंग के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, उस वक्त एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया. तेज दौड़ लगाता हुआ यह शख्स सीधे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंच गया और उनके पैरों तले लेट गया.
इस दौरान पूरे स्टेडियम में जमकर शोर मचने लगा. रोहित शर्मा ने अपने इस फैन का आभार व्यक्त किया और फिर उसे बाहर जाने का इशारा किया. फैन ने रोहित की बात मानी और वह फिर तेज दौड़ लगाता हुआ मैदान के बाहर जाने लगा, इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड भी मैदान में पहुंच गए थे. गार्ड्स ने फैन को पकड़ा और अपने साथ ले गए. क्रिकेट फैंस अब इस वाकिये को ट्विटर पर लगातार शेयर कर रहे हैं.
Only True Ro Fan Will Know This Emotion 😢❤️ @ImRo45 pic.twitter.com/wMcRzzinEM
— Ravi Rathod MI🇮🇳 (@Im_Ravi_45) November 20, 2021
Rohit Sharma earned some really genuine fans along the way. His fans truly love him with all hearts. What a moment for this one. pic.twitter.com/8G3xryq5TO
— Ƥ (@Pallette_) November 19, 2021
And a fan stormed into the field!!! The fellow sitting beside me, “ab maar khaaye chahe jo ho uska Sapna poora ho gaya! Ab yeh Ranchi mein Hatia mein Jharkhand mein poore India mein famous ho gaya!!” #IndiaVsNewZealand #INDVsNZT20 #fans #CricketTwitter pic.twitter.com/6NsIQDY0fO
— Sunchika Pandey/संचिका पाण्डेय (@PoliceWaliPblic) November 19, 2021
विजय हजारे ट्रॉफी में भी हुआ था ऐसा ही किस्सा
रोहित शर्मा जब साल 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे थे, तब भी ऐसी ही एक घटना घटी थी. रोहित 21 रन बनाकर खेल रहे थे, तब एक फैन मैदान पर पहुंच गया. वह पहले रोहित के पैरों में गिर गया और पैर छूने लगा. रोहित इससे थोड़ा असहज दिखे, बाद में उन्होंने इस प्रशंसक को उठाया. इस दौरान वह रोहित के गले लगने का प्रयास भी करता दिखा. इससे पहले दिग्गज सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी ऐसा हो चुका है.
यह भी पढ़ें..
AB de Villiers Retirement: अब आईपीएल में नजर नहीं आएंगे डिविलियर्स, ये हैं उनकी 5 धमाकेदार पारियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)