INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक वक्त ऐसा आया जब कुछ पल के लिए खेल को रोकना पड़ गया. दरअसल, मैच की पहली इनिंग के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, उस वक्त एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया. तेज दौड़ लगाता हुआ यह शख्स सीधे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंच गया और उनके पैरों तले लेट गया.
इस दौरान पूरे स्टेडियम में जमकर शोर मचने लगा. रोहित शर्मा ने अपने इस फैन का आभार व्यक्त किया और फिर उसे बाहर जाने का इशारा किया. फैन ने रोहित की बात मानी और वह फिर तेज दौड़ लगाता हुआ मैदान के बाहर जाने लगा, इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड भी मैदान में पहुंच गए थे. गार्ड्स ने फैन को पकड़ा और अपने साथ ले गए. क्रिकेट फैंस अब इस वाकिये को ट्विटर पर लगातार शेयर कर रहे हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में भी हुआ था ऐसा ही किस्सा
रोहित शर्मा जब साल 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे थे, तब भी ऐसी ही एक घटना घटी थी. रोहित 21 रन बनाकर खेल रहे थे, तब एक फैन मैदान पर पहुंच गया. वह पहले रोहित के पैरों में गिर गया और पैर छूने लगा. रोहित इससे थोड़ा असहज दिखे, बाद में उन्होंने इस प्रशंसक को उठाया. इस दौरान वह रोहित के गले लगने का प्रयास भी करता दिखा. इससे पहले दिग्गज सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी ऐसा हो चुका है.
यह भी पढ़ें..
AB de Villiers Retirement: अब आईपीएल में नजर नहीं आएंगे डिविलियर्स, ये हैं उनकी 5 धमाकेदार पारियां