(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 3rd T20: क्लीन स्वीप पर रहेंगी टीम इंडिया की नजरें, ईशान-गायकवाड़ और आवेश खान को मिल सकता है मौका
INDvsNZ 3rd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन पर रविवार शाम 7 बजे खेला जाएगा.
INDvsNZ 3rd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. अब टीम इंडिया की कोशिश न्यूजीलैंड को ‘क्लीन स्वीप’ कर वर्ल्ड कप में मिली निराशा पर मरहम लगाने की होगी. ऐसे में टीम मैनजमेंट आखिरी मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहेगा, साथ ही यह भी कोशिश होगी कि आखिरी टी20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को भी मौका मिल सके.
रूतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ हैं. आखिरी मुकाबले में निश्चित तौर पर इनमें से एक या दो खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
आईपीएल में आरेंज कैप रहे गायकवाड़ पहले तीन स्थानों में से किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके लिये कप्तान रोहित या उपकप्तान के एल राहुल को बाहर बैठना होगा. संभव है कि कोच राहुल द्रविड़ केएल राहुल को आराम देने का फैसला लें क्योंकि चार दिन बाद उन्हें टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.
इसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है. अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.
ईडन गार्डन पर ओस की रहेगी खास भूमिका
हमेशा से देखा गया है कि नवंबर में ईडन गार्डन पर बाद में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाता है. ओस के कारण यह समस्या पैदा होती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करती है. कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि अगर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़े तो टीम में वे खिलाड़ी शामिल किए जाएं जो तेज रन बनाकर एक बढ़िया टार्गेट सेट कर सकें.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी
यह भी पढ़ें..