IND vs NZ T20 Series: कोच द्रविड़ बोले- पैर जमीं पर रखने होंगे, न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप के तीन दिन बाद सीरीज खेलना नहीं था आसान
IND vs NZ T20 Series: टीम इंडिया के कोच के रूप में अपनी पहली सीरीज जीतने वाले राहुल द्रविड़ ने टीम के युवा खिलाड़ियों की सराहना की है.
IND vs NZ T20 Series: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की यह पहली सीरीज थी. अपनी नयी भूमिका की शानदार शुरुआत करने पर वह बहुत खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन को बेहद सराहा, साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ाया.
द्रविड़ ने 3-0 से सीरीज गंवाने वाली न्यूजीलैंड के लिए कहा, 'न्यूजीलैंड के लिये वर्ल्ड कप फाइनल के ठीक तीन दिन बाद भारत का दौरा करना और छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना इतना आसान नहीं था.' द्रविड़ ने कहा, 'यह वास्तव में बहुत अच्छी सीरीज रही. हर खिलाड़ी ने अच्छा योगदान दिया. मुझे ये शानदार शुरुआत करके बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन अभी हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है.'
द्रविड़ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा, 'हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेला था. इन युवा खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे पास कई विकल्प हैं. हमें इन प्रतिभाओं को और निखारने का काम करना है.'
भारत ने तीनों मुकाबले एकतरफा जीते
टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पहला मैच 5 विकेट, दूसरा मैच 7 विकेट और तीसरा मुकाबला 73 रन से जीता.
यह भी पढ़ें..
Syed Mushtaq Ali Trophy: विदर्भ के दर्शन नालकंडे ने बरपाया कहर, 4 गेंद पर झटके 4 विकेट