INDvsPAK: भारत न सिर्फ खिताबी जंग में हारा, बल्कि पाक से अब तक सबसे बड़ी हार है

ओवल: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की पाकिस्तान के हाथों हार न सिर्फ खिताबी हार है, बल्कि टीम इंडिया की हार के इतिहास में एक बदनुमा दाग़ भी है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अब तक की ये सबसे बड़ी हार है. भारत 180 रन के अब तक से सबसे बड़े अंतर से हारा है. इससे पहले भारत पर पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत 159 रनों की थी.
साल 2005 में पाकिस्तान ने भारत को बड़ी शिकस्त दी थी. तब भारत पाकिस्तान से 159 रनों के बड़े अंतर से हारा था. ये मुकाबला दिल्ली में खेला गया था.
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बड़ी हार 1999 में मिली थी तब पाकिस्तान ने भारत को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
आपको बता दें कि आज लंदन के ओवल के मैदान पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को जीत के लिए 339 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन महज़ 158 रन ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारत के चोटी के बल्लेबाज़ बिल्कुल नहीं चल सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
