नई दिल्ली/बर्मिंघम: शानदार शुरूआत के बाद विराट कोहली और युवराज सिंह की आतिशी पारियों की मदद से बर्मिंघम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 324 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ों के दमदार खेल से 48 ओवरों में 319 रन बना डाले. जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक पाकिस्तान को 48 ओवरों में 324 रनों का लक्ष्य मिला है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 136 रनों की साझेदारी कर डाली. इस दौरान बारिश की वजह से मैच में बार-बार रूकावट देखी गई. इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए. इसके बाद शिखर धवन 25वें ओवर में शादाब खान की गेंद पर कैच आउट हो गए. धवन ने 65 गेंदों पर 68 रन बनाए.
धवन के विकेट के बाद बारिश ने मैच में एक बार फिर खलल डाली और फिर मैच में विलंब देखा गया. जिसके बाद मैच को 48-48 ओवर का कर दिया गया.
बारिश रूकने के बाद मैदान पर वापस बल्लेबाज़ी के लिए आए टीम इंडिया के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद एक तेज़ रन लेने की कोशिश में रोहित शर्मा रन-आउट हो गए. रोहित 91 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित शर्मा के विकेट बाद मैदान पर आए युवराज सिंह ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर टीम के स्कोर को रफ्तार दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने तूफानी रफ्तार में पहले टीम के स्कोर को 200 और फिर 250 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन अंतिम ओवरों में स्कोर बढ़ाने की कोशिश में एलबीडब्लयू आउट हो गए. युवी ने 32 गेंदों में 53 रनों की आतिशी पारी खेली. जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.
लेकिन पारी की असली तूफान आया अंतिम ओवरों में जब कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या ने महज़ 10 गेंदों में 34 रन जोड़ डाले. विराट कोहली ने महज़ 68 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए. वहीं अंतिम ओवर में 3 छक्कों के साथ हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 20 रन बनाए.
भारतीय टीम ने 48 ओवरों में 319 रन बनाए.