नई दिल्ली/बर्मिंघम: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जा रहे हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत के दम पर पाकिस्तान को 324 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. 91 रनों की शानदार पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े.
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने अबतक का अपना सबसे बड़ा स्कोर कायम किया. इससे पहले पाक के खिलाफ रोहित का स्कोर 68 रनो का था. रोहित ने साल 2012 में खेले गए ऐशिया कप के दौरान यह अहम पारी खेली थी.
इस शानदार पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने 12 वनडे मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 5वां अर्द्धशतक भी पूरा किया. इसके साथ ही शिखर धवन (68) विराट कोहली (81) और युवराज सिंह ने 53 रनों की बेहद ही अहम पारी खेली.