INDvsPAK: रवींद्र जडेजा के हाथों रन आउट होने पर शोएब मलिक ट्विटर पर हुए ट्रॉल
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज जीत के साथ किया है. कल हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच में पाकिस्तान को हार मिली जिसकी वजह से हर ओर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की किरकिरी हो रही है.
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक भारत से हुए इस मैच में रवींद्र जडेजा के हाथों रन आउट हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रॉल किया गया.
शोएब मलिक 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे. उमेश यादव की तीसरी गेंद पर शोएब ने रवींद्र जडेजा की तरफ शॉट खेला और रन लेने की कोशिश की. इतने में जडेजा ने चीते की फुर्ती से गेंद को उठाकर स्टंप की ओर थ्रो कर दिया.
जब तक शोएब क्रीज तक पहुंच पाते उससे पहले ही गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी और मैच से शोएब का पत्ता साफ हो चुका था.
अब ट्वीटर पर लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से ट्रॉल कर रहे हैं. आपको बता दें, इंडिया पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच पर हर क्रिकेटप्रेमी की नजर थी. मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
1st rule coaches teach these days is "If you hit straight in to the hands of Sir Jadeja, do not bother leaving crease!" #ShoaibMalik forgot
— Gบяบρяαรα∂ (@GP545) June 4, 2017
In Pakistan the age of cricketers is always somewhere around 30s, they never age! #ShoaibMalik
— Anand Dahihandekar (@adahihandekar) June 4, 2017
*Shoaib Malik comes to bowl*
Everyone in the room:
" Oye dekh Sania ka aadmi "#indvspak
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) June 4, 2017
VOTE: Shoaib Malik should be the Captain of PAKISTAN Team. Friends Retweet If you agree.. #IndvPak#PakvInd #ct17 @TheRealPCB@najamsethi
— #CT2017:#AUSvBAN (@Aman_RN) June 5, 2017
Why do we call Mohammad Hafeez and Shoaib Malik allrounders? #PakvInd #INDvPAK #CT17 #ChampionsTrophy2017
— Amir Sohail (@amirsohailLive) June 4, 2017