INDvsSA: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पहली बार टॉस जीता भारत, अश्विन को मौका
नई दिल्ली: आज चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच करो या मरो का मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसला किया है. भारत के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी हाल में मैच जीतना होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पहली बार कप्तान विराट कोहली टॉस जीते हैं.
उम्मीद के मुताबिक इस मैच में भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उमेश यादव की जगह स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. f
आपको बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले हुए हैं. साल 2000, 2002 और 2013 में टीम इंडिया के आगे अफ्रीकी टीम की एक नहीं चली. तीनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी.
इस टूर्नामेंट के आंकड़े टीम इंडिया की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत यदि हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा और अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम हारती है तो वो अंतिम चार में नहीं पहुंच सकेगी.
टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, अंदिले फेहुवलक्वायो, इमरान ताहिर और मोर्ने मोर्केल.