नई दिल्ली/पल्लेकल: श्रीलंका में चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें कि कोहली ने पहले वनडे के बाद इस बात के संकेत दिए थे कि इस सीरीज के आने वाले मैचों में टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है, जिनके साथ वो पहला वनडे जीती थी.
टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद चौतरफा आलोचना झेल रही लंकाई टीम अपना पहला वनडे भी हार चुकी है. ऐसे में उसे सीरीज में वापसी करने की उम्मीद होगी.
मेहमान टीम ने पहले वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान टीम को 216 रनों पर ही सीमित कर दिया था. बाद में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 132) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) की बेहरतरीन पारियों की मदद से नौ विकेट से जीत हासिल की थी.
दूसरे मैच में बल्लेबाजी में श्रीलंकाई टीम अपने सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला पर काफी हद तक निर्भर करेगी. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था.
उनके अलावा दानुष्का गुणाथिलका, कुशल मेंडिस और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से भी श्रीलंका को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. यह सभी बल्लेबाज पहले मैच में बल्ले से नाकाम रहे थे.
गेंदबाजी में श्रीलंका की उम्मीदें तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर टिकी हुई हैं. वह किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने और उसकी लय बिगाड़ने का दम रखते हैं. लेकिन टीम की दिक्कत यह है कि दूसरे छोर पर मलिंगा का साथ देने वाला दूसरा कोई गेंदबाज उसके पास नहीं है.
वहीं, इन फॉर्म भारत के लिए सभी कुछ अच्छा चल रहा है. उसके बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो गेंदबाज विकेट चटका रहे हैं.
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या.
श्रीलंका: उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुणाथिलका, विस्वा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, वानिडु हसारंगा, लक्षण संदकन, मिलिंदा सिरीवर्दना, दुशमंथा चामीरा, मालिंदा पुष्पाकुमारा, अकिला धनंजय.