कोलंबो: श्रीलंका और भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट गंवा कर 209 रन बना लिए हैं. हालांकि वह भारत से अभी भी 230 रन पीछे है. श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 110 रन की शतकीय पारी खेली जबकि दिमुथ करुणारत्ने नाबाद 92 बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं.


भारत द्वारा पहली पारी नौ विकेट पर 622 रनों पर घोषित करने के बाद श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 183 रनों पर ही ढेर हो गई और फॉलोऑन नहीं बचा पाई. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को फॉओऑन के लिए आमंत्रित किया.


दूसरी पारी में श्रीलंका ने सात के कुल योग पर भी अपना पहला विकेट उपुल थरंगा (2) के रुप में खो दिया. लेकिन, इसके बाद करुणारत्ने और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को संभाल लिया.


मेंडिस शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और हार्दिक पांड्या ने उनको पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने 135 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके लगाए.


इसके बाद करुणारत्ने और मालिंगा पुष्पाकुमारा (नाबाद 2) ने श्रीलंका को तीसरा झटका नहीं लगने दिया.