INDvsSL: तीसरे टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल हुए टीम इंडिया में शामिल
कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 12 अगस्त 2017 से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.’’ अक्षर ‘भारत ए’ टीम का हिस्सा थे, जिसने कल रात ‘दक्षिण अफ्रीका ए’ को सात विकेट से हराकर ट्राएंगुलर सीरीज की ट्रॉफी अपने पास रखी.
जडेजा को 24 महीने के भीतर छह डिमेरिट अंक मिलने के कारण तीसरे टेस्ट से निलंबित कर दिया गया था. भारत ने पहले दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है.
क्यों बाहर हुए थे रविंद्र जडेजा
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने दिमुथ करुणारत्ने की तरफ गेंद थ्रो की थी, जबकि वे अपने क्रिज में थे. जडेजा की इस हरकत से अंपायर ने उनकी शिकायत की, जिसकी वजह अब वे तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.
जडेजा को आईसीसी की धारा 2.2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसका साफ मतलब यह है कि अनुचित या खतरनाक तरीके से किसी भी खिलाड़ी, खिलाड़ी के समर्थक, अंपायर या मैच रैफरी की ओर गेंद या कोई अन्य उपकरण फेंकना जैसे पानी की बोतल आदि चीजें फेंकना गलत है.