कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम सेशनों में पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती देख ऑफ स्पिनर आर अश्विन की उम्मीदें अब चौथे दिन दूसरी नयी गेंद पर टिकी है.
भारत के पहली पारी के नौ विकेट पर 622 रन के जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 183 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में हालांकि उसने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 200 से उपर रन बना लिये हैं.
अश्विन ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘विकेट अभी और धीमा होगा. कल हमारा काम आसान नहीं होगा. हमें अधिक अनुशासित प्रदर्शन करना होगा. हमने कुछ रन ज्यादा दे दिये. कल हम शुरूआती विकेट जल्दी लेने की कोशिश करेंगे.’’
उन्होंने कहा,‘‘विकेट तेजी से धीमा हो रहा है. हमें विकेटों के लिये काफी मशक्कत करनी होगी. ऐसे में दूसरी नयी गेंद अहम होगी. उनके लिये भी चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि नये बल्लेबाजों को शुरू से आगाज करना होगा.’’
करूणारत्ने और मेंडिस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की. करूणारत्ने ने मेंडिस के सहायक की भूमिका बखूबी निभाई। दोनों ने टीम के लिये बहुत अच्छा खेला.’’
अश्विन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंकाई टीम के 5 अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुंचा था. भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई टीम के अंतिम 8 बल्लेबाज़ों को तीसरे दिन पहले सेशन में कुल 133 रनों के अंदर समेट दिया था. लेकिन उसके बाद अंतिम के दो सेशनों में भारतीय टीम को महज़ 2 विकेट मिले.