नई दिल्ली/गॉल: श्रीलंका और भारत के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज लंका के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए. अभिनव मुकुंद (12) के जल्दी आउट होने के बाद शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट लिए 253 रनों की लाजवाब पार्टनरशिप हुई.



चाय से कुछ देर पहले धवन की तूफानी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 168 गेदों पर 31 चौके के साथ 190 रन बनाए. बता दें कि धवन अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 10 रनों से चूक गए. मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.



कोहली के बाद क्रीज पर आए रहाणे ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरूआत की और दिन के खत्म होने तक पुजारा के साथ 39 रन बनाकर क्रीज पर जमें रहे. खास बात ये रही कि इस मैच में टीम इंडिया ने देश के बाहर खेलते हुए टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. 



गौरतलब है कि इससे पहले भारत विदेश में किसी टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा 375 रन बनाए थे, लेकिन इस मुकाबले में देश से बाहर खेलते हुए 399 रनों का आंकड़ा छू लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अपने घरेलू मैदान पर पहले दिन सबसे ज्यादा 417 रन बनाए हैं. 



मुकाबले के पहले दिन दूसरा शतक पुजारा के बल्ले से निकला. समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए वो 144 रनों पर नाबाद रहे. बता दें कि पुजारा और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.



गॉल टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. नुवान प्रदीप ने ही तीनों विकेट झटके.