नई दिल्ली: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम 2 साल बाद श्रीलंका दौरे पर आई है. आखिरी बार साल 2015 में कप्तान विराट कोहली की ही आगुआई में टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था.
टेस्ट सीरीज के अलावा भारतीय टीम इस दौरे पर पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी. कप्तान कोहली पहले टेस्ट में मैच में 4 गेंदबाज, 6 बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. भारत की ओर से शिखर धवन और अभिनव मुंकुंद पारी की शुरुआत करेंगे. चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल बुखार की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहें है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजार टीम की कमान संभालेंगे जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान कोहली, अजिंक्य रहाणें और ऋद्धिमान साहा पर होगी.
गेंदबाजी की बात करे तो भारतीय टीम 2 स्पिन और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर रही है जबकि पांचवें गेंदबाज की भुमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल निमोनिया से पिड़ित होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे है. चांदीमल की जगह रंगना हेराथ आज के मैच में टीम की कप्तानी करेंगे.
टीम:
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
श्रीलंका :- उपुल तरंगा, दिमुत करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनुष्का, गुनातिलका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, एसेला गुणारत्ने, दिलरुआन परेरा, रंगना हेराथ, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप.