TOSS REPORT INDvsSL: सीरीज़ डिसाइडर में रोहित ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, वाशिंगटन सुंदर बाहर
सीरीज़ डिसाइडर मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने अहम मुकाबले में ड्यू फैक्टर को ध्यान में रखते हुए मेहमान टीम श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया है.
नई दिल्ली/विशाखापत्तनम: सीरीज़ डिसाइडर मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने अहम मुकाबले में ड्यू फैक्टर को ध्यान में रखते हुए मेहमान टीम श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया है.
सीरीज़ के फाइनल में भारतीय टीम में एक अहम बदलाव हुआ है. पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर बीमार होने की वजह से आखिरी वनडे में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके स्थान पर एक बार फिर से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
वहीं श्रीलंकाई टीम ने आज लहिरू थिरिमाने को बाहर कर सदीरा समराविक्रमा को टीम में जगह दी है.
3 मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में धर्मशाला में श्रीलंका ने भारत को मात दी थी, लेकिन मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित के तीसरे दोहरे शतक के दम पर भारत ने मेहमानों को पटखनी देते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.
अब आज यहां वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है.
भारत अपने घर में अक्टूबर 2015 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है. ऐसे में वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा.
इस मैदान पर उसका रिकार्ड भी अच्छा रहा है. भारत ने यहां सात मैच खेले हैं तो एक में जीत हासिल की है. श्रीलंका को उसे हराने के लिए अपनी शीर्ष फॉर्म का प्रदर्शन करना होगा.
वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारत रोहित की आगुआई में उतरेगी. उसकी बल्लेबाजी का दारोमदार भी रोहित के कंधों पर होगा. पहले मैच में नाजुक स्थिति में अर्धशतक जड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
इस मैदान का धोनी के साथ खासा नाता है. धोनी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक इसी मैदान पर 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. धोनी ने उस मैच में 148 रनों की पारी खेली थी.
पिछले मैच में शिखर धवन ने भी बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया था. वहीं अपने करियर का दूसरा मैज खेलने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी 88 रनों की पारी खेल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.
दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे को पहले मैच में ही बल्लेबाजी का मौका मिला था. यह दोनों भी अपने बल्ले की जंग को दूर करना चाहेंगे.
गेंदबाजी में भारत भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के ऊपर निर्भर रहेगी. वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल के ऊपर जिम्मेदारी होगी.
वहीं श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करेंगे. उनके पास सीरीज जीतने का मौका भी है जिसे वह किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहेंगे.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका: थिसारा परेरा, उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, सदीरा समराविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, धनंजय डी सिल्वा, सचिथा पाथिराना.