नई दिल्ली: पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारतीय टीम को 218 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में नौ विकेट पर 217 रनों पर ढेर हो गई. 



मेजबान टीम की ओर से लाहिरू थिरिमान्ने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए जबकि दिनेश चांडीमल ने 36 रनों की पारी खेली. मिलिंदा श्रीवर्धना ने 29 रनों की अहम पारी खेली. 



उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद इस मैच के लिए थिरिमान्ने की वापसी हुई जबकि चांडीमल ने चोटिल धनुष्का गुनाथिलाका के स्थान पर टीम में वापसी की.



भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली.



भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है, ऐसे में तीसरे वनडे को जीतकर कप्तान कोहली सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.