नई दिल्ली/कोलंबो: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्ये रहाणे की रखी नींव को निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने बड़े स्कोर में बदल दिया है. दूसरे दिन के खेल में टी के समय तक भारतीय टीम 7 विकेट गंवाकर 553 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही है. इस समय क्रीज़ पर रिद्धीमन साहा(59 रन) और रविन्द्र जडेजा(37 रन) जमकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 



श्रीलंका के सिंहली स्पोर्ट्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लंच तक 5 विकेट गंवाकर 442 रन बना लिए थे. जिसके बाद दिन के खेल के दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने आर अश्विन और हार्दिक पांड्या के रूप में दो बड़े विकेट गंवाए. आर अश्विन ने 92 गेंदों पर 54 रन बनाते हुए शानदार बल्लेबाज़ी. जबकि उनके बाद रनगति बढ़ाने की कोशिश में हार्दिक पांड्या 20 रन बनाकर चलते बने. 



इन दोनों के विकेट के बावजूद एक छोर पर रिद्धीमन साहा डटे रहे और दूसरा छोर रविन्द्र जडेजा ने संभाल लिया. टी ब्रेक से पहले दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 57 रन जोड़ लिए हैं. 



इससे पहले सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 442 रन बना लिए थे. लंच के समय रविचंद्रन अश्विन 47 और रिद्धिमान साहा 16 रनों पर नाबाद लौटे थे. 



टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए थे. भारत की ओर से पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाज शिखर धवन (35), लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (13) रहे.



दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय पारी को आगे बढ़ाने उतरी पहले दिन की नाबाद जोड़ी पुजारा और रहाणे ने टीम के खाते में 6 रन ही जोड़े थे कि 350 के कुल स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने ने पुजारा को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया.



अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा ने 232 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए.



पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे का साथ देने आए अश्विन ने पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर टीम को 400 के स्कोर के पार पहुंचाया. नए गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा की गेंद पर रहाणे विकेट के पीछे निरोशन डिकवेला के हाथों लपके गए.



रहाणे ने भी शानदार पारी खेली और 222 गेंदों पर 14 चौके लगाए. 



श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ और पुष्पकुमारा ने 2-2 विकेट जबकि करुणारत्ने, कुशल परेरा को एक-एक सफलता मिली.