नई दिल्ली/पल्लेकल: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाकी के बचे मुकाबलों में अब दोनों में से किसी भी देश का राष्ट्रगान नहीं बजाया जाएगा. ये जानकारी श्रीलंका क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नासिंघम ने दी है.



एक वेबसाइट से बात करते हुए रत्नासिंघम ने कहा कि पहले वनडे मुकाबले में राष्ट्रगान बजाया गया था, लेकिन हमारे यहां ये परंपरा बनाई गई है कि किसी तरह की भी क्रिकेट सीरीज के सिर्फ पहले मैच में ही राष्ट्रगान बजेगा, बाकी के और जितने भी मैच होंगे उसमें नहीं बजाया जाएगा.



गौरतलब है कि इसी दौरे पर हाल में हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी इसी परंपरा के तहत सिर्फ पहले मुकाबले में ही राष्ट्रगान बजाया गया था. बाद के दोनों मैचों में राष्ट्रगान नहीं बजाया गया था.



वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हो चुका है. अब इस दौरे पर राष्ट्रगान सिर्फ एकलौटे टी-20 मैच में ही बजाया जाएगा. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 9 विकेटों से जीत लिया था. आज पल्लेकल में दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें बिना राष्ट्रगान बजाए ही मैच शुरू कर दिया जाएगा.