नई दिल्ली: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कटक में पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की, लेकिन 17 बनाकर खेल रहे रोहित शर्मा एंजलो मैथ्यूज को अपना विकेट दे बैठे. 17 रन बनाकर आउट होते ही रोहित ने टी-20 में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. आउट होने से पहले रोहित ने टी-20 में 1500 रन कर लिए.
रोहित टी-20 क्रिकेट 1500 रन करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इसके अलावा टी-20 में रोहित एक शतक और 12 अर्द्धशकत चुके हैं.
रोहित से पहले भारत की तरफ से टी-20 में विराट कोहली ने 1500 रनों के आंकड़े को छुआ है. कोहली टी-20 में अबतक 18 अर्द्धशतक के साथ 1956 रन बना चुके हैं.