सौजन्य: AP


नई दिल्ली/कोलंबो: अश्विन रवि समेत गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी है. टीम इंडिया ने पहली में कुल 622 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 439 रन पीछे छूट गई. तीसरे दिन लंच से पहले श्रीलंका को ऑल-आउट कर भारतीय टीम ने मेज़बान टीम को फॉलो-ऑन दे दिया है. 



तीसरे दिन 2 विकेट पर 50 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उन्होंने 60 रन के स्कोर पर कप्तान दिनेश चांदीमल का बड़ा विकेट गंवा दिया. चांदीमल 10 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हुए. कप्तान के विकेट के बाद बीते दिन अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मेंडिस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 24 रन के स्कोर पर उमेश यादव को विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गए. 



जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज़ और डिकवेला ने कुछ संभलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम के स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन इसके तुरंत बाद एंजेलो मैथ्यूज़ अश्विन का तीसरा शिकार बने और 26 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. मैथ्यूज़ के बाद खेलने आए डीसिल्वा भी नहीं चले और पहली गेंद पर ही बोल्ड होकर लौट गए. 



मैथ्यूज़ के विकेट के कुछ देर बाद ही श्रीलंका के इकलौते अर्धशतकधारी बल्लबाज़ डिकवेला भी आउट हो गए. डिकवेवला को 51 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इसके बाद हेराथ, परेरा और फर्नान्डो जल्दी-जल्दी विकेट गंवाकर लौटे गए और पूरी टीम 183 रन के स्कोर पर सिमट गई. 



आर अश्विन ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 69 रन देकर 5 विकेट चटकाए, इसके अलावा शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. उमेश यादव को 1 विकेट मिला. 



इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे के शतक और बाकी बल्लेबाज़ों की मदद से 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.