नई दिल्ली/ओवल: कुसल मेंडिस समेत बल्लेबाज़ों के कमाल से श्रीलंकाई टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. 322 रनों के विशाल लक्ष्य को महज़ 48.4 ओवरों में हासिल कर श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मुश्किल में फंसा दिया है. 



भारतीय टीम ने शिखर धवन के शतक और अंतिम ओवरों में एमएस धोनी की आतिशी पारी की मदद से 321 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. उन्होंने 5वें ओवर में महज़ 11 रन के स्कोर पर डिकवेला का विकेट गंवा दिया. लेकिन इस पहले झटके से दमदार तरीके से उबरते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने मैच अपनी टीम के पक्ष में कर दिया. 



पहले विकेट के बाद गुणाथिलाका और मेंडिस के बीच अहम 159 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया से पूरा मैच छीन लिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने इस दौरान अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए. लेकिन आधा काम करने के बाद पहले गुणाथिलाका और फिर मेंडिस रन-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 



196 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें एक बार फिर जगी. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने अंत तक मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाए रखी. इन दो बड़े विकेटों के बाद कुसाल परेरा और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के बीच 10.2 ओवरों में 75 रनों की अहम साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत मैच पूरी तरह से टीम इंडिया के हाथ से फिसल गया. 



पांचवे विकेट के लिए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और गुणारत्ने के बीच नाबाद 51 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई. अंत में गुणारत्ने ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 



भारतीय टीम के पास आज श्रीलंका को हराकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका था. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया की हर उम्मीद पर पानी फेर दिया. अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए अगले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को हर हाल में हराना होगा.



भारतीय टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज़ आज खास कमाल नहीं दिखा पाया और 50 ओवरों के मैच में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला. 





इससे पहले शिखर धवन के आतिशी शतक और बल्लेबाज़ों के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. लंदन के ओवल में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आतिशी शुरूआत दी थी. 



रोहित और शिखर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 गेंदों में 138 रनों की अहम साझेदारी कर डाली. इसके बाद रोहित शर्मा, मलिंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 78 रन बनाकर आउट हो गए. 



पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली आज कोई कमाल नहीं कर सके. विराट शून्य के स्कोर पर प्रदीप की गेंद पर डिकवेला को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह का भी आज अच्छा दिन नहीं रहा. युवी भी 7 रन बनाकर जल्दी ही वापस चले गए. 



एक के बाद एक 3 विकेट गंवाने के बाद धोनी और शिखर धवन के बीच चौथे विकेट के लिए अहम 82 रनों की साझेदारी हुई. जिसके बाद धवन 125 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. 



धवन के विकेट के बाद एमएस धोनी ने अपने हाथ दिखाते हुए 62वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया. अंतिम ओवरों में धोनी और केदार जाधव की अहम पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.



श्रीलंका के लिए मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं परेरा, गुणारत्ने, प्रदीप और लकमल को 1-1 विकेट मिला.