एक्सप्लोरर
Advertisement
श्रीलंका में बजा टीम इंडिया का डंका, कोहली के कमाल से 5-0 से धो डाला
कोलंबो: पहले भुवनेश्वर की शानदारी गेंदबाजी फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर लिया है.
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली. केदार जाधव ने भी शानदार 63 रन बनाए.
श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, विश्वा फर्नांडो, वानिडु हसरंगा और मालिंदा पुष्पाकुमारा ने एक-एक विकेट हासिल किए.
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (42-5) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही ढेर कर दिया था.
मेजबान टीम के लिए लाहिरू थिरिमाने ने 67 और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 55 रनों की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई.
भारत के लिए भुवनेश्वर के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में धोनी ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धोनी 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी से पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगाकारा के नाम पर था, जिन्होंने वनडे करियर में 99 स्टंप किए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion