पोर्ट ऑफ स्पेन: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बारिश के कारण मैच में देरी हुई. इसी कारण टॉस समय पर नहीं हो सका.
काफी देर बाद बारिश रुकने के बाद अपंयारों ने मैच शुरू करने का फैसला लिया. हालांकि ओवरों की संख्या घटा दी गई है. 50 ओवरों की जगह मैच अब 43 ओवरों का कर दिया गया है.
पहला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टीमें :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लुइस, केरन पावेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, देवेंद्र बिशु, अल्जारी जोसेफ और मिग्युएल कमिंस.