किंग्स्टन (जमैका): पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद एकमात्र टी-20 में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम के लिए यह टी-20 मैच थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विंडीज की टीम बाकी प्रारूप से बेहतर प्रदर्शन करती आई है.



भारत ने इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम इस मुकाबले में 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के साथ मैदान में उतर रही है जिसमें तीन स्पिन गेंदबाज शामिल है. वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को इस टी-20 मैच में शामिल किया गया.



स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं वहीं युवराज सिंह को खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे जिसमें क्रिस गेल, सुनिल नरेन, केरन पोलार्ड और मार्लन सैमुएल्स जैसे नाम शामिल है.



टीम :


भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक.



वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्राथेवट (कप्तान), सैमुएल बद्री, क्रिस गेल, इविन लुइस, सुनिल नरेन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुएल्स, जैरेम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स.