INDW vs AUS Women 1st Semifinals Live Update: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड 2023 का पहला सेमीफाइनल गुरुवार (23 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होगा. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम की नजर फाइनल में एंट्री करने पर होगी. भारतीय इससे पहले साल 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. तब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के आगे हार का सामना करना पड़ा था. इस सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं. 


विश्व कप में रहा शानदार प्रदर्शन


महिला टी20 विश्व कप 2023 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में चार में तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्व कप में अजेय रहते हुए अंतिम चार में धमाकेदार एंट्री की. हालांकि इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम पर दबाव ज्यादा रहेगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का टी20 रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतर है. ऐसे में इस करो या मरो वाले मैच में हरमनप्रीत की टीम को चौकस रहना होगा. 


कब खेले जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच?


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच 23 फऱवरी को खेला जाएगा.


कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला?


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल?


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला जाना वाला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 6 बजे टॉस होगा.


किस चैनल पर देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण?


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोटर्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा. वहीं जिन लोगों के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी.


दोनों टीमें


भारत की महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अंजलि सरवनी, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव. 


ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शूट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम


यह भी पढ़ें:


जानिए क्यों जहीर खान पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा? सहवाग को कहा जालिम