Richa Ghosh Runout Beth Mooney: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 406 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटर बेथ मूनी को भारत की ऋचा घोष ने इस तरह आउट किया, जैसा आप सपने में भी नहीं सोच सकते. ऋचा ने ऑस्ट्रेलियाई बैटर के दिमाग से खेलते हुए उन्हें रनआउट कर दिया. 


बेथ मूनी के रनआउट का वीडियो बीसीसीआई वूमेन के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में दिखाई दिया कि कैसे ऋचा घोष ने दिमाग लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटर को पवेलियन भेज दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने गेंद को डिफेंड करना चाहा और गेंद बिल्कुल करीब में खड़ीं ऋचा घोष के पास गई. 


हालांकि बाकी महिला भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडबल्यू की अपील की. इस दौरान बेथ मूनी क्रीज़ से बाहर आ गईं और इसका फायदा उठाते हुए ऋचा ने गेंद स्टंप पर मार दी और उन्हें रनआउट कर दिया. रनआउट इतना क्लियर था कि फील्ड अंपायर को थर्ड अंपायर का सहारा भी नहीं लेना पड़ा. वीडियो में आगे स्लोमोशन में भी दिखाया गया कि कैसे ऋचा ने ऑस्ट्रेलियाई बैटर को अपनी चतुराई से आउट किया. 






पहली पारी में भारत की चार बैटरों ने लगाया अर्धशतक 


मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 219 रन बनाए. फिर पहली पारी के लिए बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 406 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 78, स्मृति मंधाना ने 74, जेमिमा रोड्रिग्स ने 73, और ऋचा घोष ने 52 रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव की एंकल इंजरी ने बढ़ाई मुश्किलें; कब तक होगी वापसी?