INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 259 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा ने अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन
INDW vs AUSW 2nd ODI: दूसरे वनडे में भारत की दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटीं. दीप्ति ने कुल पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया .
INDW vs AUSW 2nd ODI Innings Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में पहेल बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान भारत की दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटीं, जिन्होंने 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, यू कहें तो उन्होंने आधी ऑस्ट्रेलिया टीम अकेले ही समेट दी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. इसके अलावा एलिस पेरी ने 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 50 रन स्कोर किए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सकीं.
शुरू से लेकर आखिर तक ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था. टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की, जिसे 10वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को बोल्ड कर तोड़ा. एलिसा हीली सिर्फ 13 रन बना सकीं. फिर दूसरे विकेट के लिए फोएबे लिचफील्ड ने एलिस पेरी के साथ मिलकर 77 (87 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो 24वें ओवर में पेरी के विकेट से खत्म हुई, जो 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
फिर 28वें ओवर में बेथ मूनी 10 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं. फिर 34वें ओवर में ओपनिर फोएबे लिचफील्ड, जो शतक की ओर बढ़ रही थीं, 63 रन बनाकर श्रेयंका पाटिल का शिकार हुईं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 170 रनों पर 4 विकेट खो दिए, जो पूरी पारी के विकेट के आधे रहे.
इसके बाद 37वें ओवर में एश्ले गार्डनर महज़ 02 रन बनाकर आउट हुईं, जिन्हें स्नेहा राणा ने पवेलियन की राह दिखाई. फिर 40वें ओवर में ताहलिया मैक्ग्रा 24 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गईं, जिन्हें दीप्ति शर्मा ने बोल्ड किया. इसके बाद जॉर्जिया वेयरहम और सदरलैंड को दीप्ति शर्मा ने 46वें चलता किया. इस दौरान एलाना किंग 28 और किम गार्थ 11 रनों पर नाबाद रहीं.
दीप्ति शर्मा ने लूटी महफिल
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 38 रन खर्चे. इसके अलावा पूजा वस्त्राकार, श्रेयंका पाटिल और स्नेहा राणा ने 1-1 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें...
Gautam Gambhir: क्या राम मंदिर देखने अयोध्या जाएंगे गौतम गंभीर? पूर्व भारतीय ओपनर ने दिया यह जवाब