India Women vs Australia Women 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 दिसंबर को दूसरे टी20 में सुपर ओवर में मिली प्रेरणादायी जीत से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारतीय महिला टीम मेहमानों के खिलाफ तीसरे टी20 में भी शानदार बॉलिंग, बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की लय बरकार रखना चाहेगी. दुसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले दोनों मैच नवीं मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए थे. तीसरे मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया मेहमानों को कड़ी टक्कर देने उतरेगी.


हमारे लिए गर्व का दिन


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला. मैच के दौरान स्टडियम में 47 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. कंगारू टीम के खिलाफ मिली जीत से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच ऋषिकेश कानितकर काफी प्रभावित हुए. उ्न्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, आप जानते हैं कि यह हमारे लिए गर्व करने वाला दिन था. क्योंकि रिजल्ट के लिए नहीं जिस तरह से टीम ने फाइट की. आप प्रशंसा के योग्य हैं. यह हमारे लिए खास दिन था. 



भारत ने की बराबरी


भारत ने दूसरे टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 187 रन बनाए. भारत ने भी जोरदार शुरुआत की. भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में लक्ष्य तो नहीं हासिल कर सकी लेकिन 5 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच टाई करा दिया. अब जीत हार का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में बैंटिग करते हुए एक विकेट पर 20 रन बनाए. बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना सकी. इस तरह सुपर ओवर में भारत की जीत हुई. इस जीत से टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. 


यह भी पढ़ें:


BCCI Meeting: 21 दिसंबर को होगी बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग, रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की भूमिका पर होगा फैसला


WTC Final: जानिए कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दाखिल होगी टीम इंडिया? 6 में से जीतने होंगे इतने मैच