INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी हुई ढेर, टीम इंडिया को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य
India Women vs Australia Women: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए स्नेह राणा ने 4 विकेट लिए.
India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के लिए 75 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 261 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्नेह राणा ने 4 विकेट झटके. राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने भी दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैग्राथ ने 73 रनों की अहम पारी खेली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. इसके बाद वह दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी. पूरी टीम 261 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान मूनी ओर लिचफील्ड ओपनिंग करने पहुंची थीं. लिचफील्ड 44 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि मूनी 33 रन बनाकर चलती बनीं. एलिस पैरी 91 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुईं. ताहिल मैग्राथ ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल रहे. हीली 32 रन और सदरलैंड 27 रन बनाकर आउट हुईं.
टीम इंडिया के लिए स्नेह ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 22 ओवरों में 63 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके साथ ही 5 मेडन ओवर भी निकाले. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. गायकवाड़ ने 28.4 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 11 मेडन ओवर निकाले.
गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 406 रन बनाए थे. ओपनर स्मृति मंधाना ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 12 चौके लगाए थे. शैफाली वर्मा ने 40 रनों की अहम पारी खेली थी. जेमिमा रोड्रिगेज ने 73 रन बनाए थे. वहीं ऋचा घोष ने भी अर्धशतक लगाते हुए 52 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 75 रन बनाने हैं. टीम इंडिया यह मैच जीतते ही इतिहास रच देगी.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भरत या राहुल? जानें टीम इंडिया किसे देगी मौका