INDW vs AUSW: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेला जाएगा दूसरा वनडे, देखें प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव
India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुंबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. यह मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगी.
भारतीय टीम शैफाली वर्मा और यास्टिका भाटिया को ओपनिंग का मौका दे सकती है. शैफाली पिछले मैच में महज 1 रन बनाकर आउट हो गई थीं. जबकि यास्टिका ने 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए थे. भारत के लिए नंबर 3 पर ऋचा घोष बैटिंग कर सकती हैं. जेमिमा रोड्रिगेज ने पिछले मैच में शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए थे. जेमिमा को नंबर पांच पर खेलने का मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया बॉलिंग अटैक में रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और सैका इशाक को शामिल कर सकती है. पिछले मैच में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका और पूजा ने 1-1 विकेट लिया था. इस बार टीम इंडिया की इनसे ज्यादा उम्मीदें होंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की कम संभावना है. लिचफील्ड और पैरी के बीच पिछले मैच में बड़ी साझेदारी हुई थी. पैरी ने 75 रन बनाए थे. वहीं लिचफील्ड ने 78 रनों की पारी खेली थी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत - जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक
ऑस्ट्रेलिया - फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शट्ट, डार्सी ब्राउन
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: क्या आउट नहीं थे मोहम्मद रिजवान? वीडियो में देखें बॉक्सिंग डे टेस्ट के असल विवाद की जड़