Indian Women Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के दौरे पर आई हुई है. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट मैच में हराकर उनका स्वागत किया है. आपको बता दें कि यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में पहली जीत थी. अब बारी वनडे सीरीज की है, जिसका पहला मैच आज खेला जा रहा है.
भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम की ओर से एक नई खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है. इस नई खिलाड़ी का नाम सैका इशाक है.
भारत के लिए नई स्पिनर ने किया डेब्यू
28 साल की इशाक एक स्लो लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 टी20 मैच खेले हैं, और 5 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट हासिल करना रहा है. आइए हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की इस मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेक टीम (प्लेइंग इलेवन): फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत महिला क्रिकेट टीम (प्लेइंग इलेवन): जेमिमाह रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), ऋचा घोष, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, रेनुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इस दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे, और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट मैच हो चुका है. वनडे सीरीज का पहला मैच आज और दूसरा मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा.