INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा दमदार अर्धशतक, मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा
Smriti Mandhana Half Century: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उनकी हाफ सेंचुरी से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
Smriti Mandhana Half Century Mumbai: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले की पहली पारी में भारत के लिए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. हालांकि इसके बाद आउट हो गईं. मंधाना की हाफ सेंचुरी से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैग्राथ ने अर्धशतक जड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. इस दौरान शैफाली ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके जड़े. वहीं मंधाना ने अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. इसके साथ ही 12 चौके लगाए. यह मंधाना के करियर का तीसरा अर्धशतक रहा. वे इससे पहले एक शतक भी जड़ चुकी हैं. मंधाना का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 127 रन है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दूसरे दिन पहली पारी में लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बनाए थे. जेमिमा रोड्रिग्ज 41 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रही थीं. वहीं ऋचा घोष 53 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रही थीं. खबर लिखने तक इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए. इस दौरान ओपनर मूनी ने 40 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. ताहिला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके लगाए. कप्तान और विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
इस दौरान भारत के लिए बॉलिंग करते हुए पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 16 ओवरों में 53 रन दिए और 2 मेडन ओवर निकाले. स्नेह राणा ने 22.4 ओवरों में 3 विकेट लिए. दीप्ति शर्मा को भी 2 विकेट हाथ लगे.
यह भी पढ़ें : Sai Sudharsan: महज़ तीसरे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के बाद साई सुदर्शन को मिला खास तोहफा, कोच ने किया सम्मानित