INDW vs AUSW: महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मैच हारने के बाद, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक नया कार्तिमान अपने नाम कर लिया है.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया था. बाद में बल्लेबाज़ के लिए उतरी महिला भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 9 चौके और चार छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल में रनों का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा बार 50 रनों का आंकड़ा पार करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.
स्टेफनी टेलर के नाम था रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना की इस पारी से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ स्टेफनी टेलर के नाम पर था उन्होंने टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए 11 बार 50 का आंकड़ा पार किया है.
वहीं, इस इंग्लैंड की बल्लेबाज़ सारा टेलर टी20 इंटरनेशनल में रनों का पीछा करते हुए 10 बार 50 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ सुज़ी बेट्स 9 बार और न्यूज़ीलैंड की ही सोफी डिवाइन 8 बार रनों का पीछा करते हुए ऐसा कर चुकी हैं.
सुपर ओवर में जीती भारतीय टीम
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 विकेट नुकसान पर 16 रन ही बना सकी. सुपर ओवर में स्मृति मंधाना ने एक बार दारोमदार संभालते हुए 13 रन बनाए. उनकी इस पारी में 1 चौका 1 छक्का और भागकर तीन रन शामिल रहे. भारतीय टीम की जीत में मंधाना ने बड़ा किरदार अदा किया.
ये भी पढ़ें...
Sanju Samson IND: क्या भारत की बजाए आयरलैंड से खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन? जानें फेक न्यूज का सच