(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDW vs BANW 1st ODI: 152 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पारी, अमनजोत कौर ने चटकाए चार विकेट
INDW vs BANW 1st ODI 1st Innings: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रनों पर ऑलआउट हो गई.
INDW vs BANW 1st ODI 1st Innings Highlights: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच पहला वनडे मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 43 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से कप्तान निगर सुल्तान ने सबसे बड़ी 39 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 3 चौके शामिल रहे.
नाकाम रही ओपनिंग
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग पर आईं शर्मिन अख्तर 18 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं. उन्होंने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद साथी ओपनर मुर्शिदा खातून 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुईं. मुर्शिदा खातून को अमनजोत कौर ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरी फरगाना हक और कप्तान निगर सुल्तान के बीच तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर इस साझेदारी को अमनोज कौर ने तोड़ा. फरगाना हक 5 चौकों की मदद से 27 बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद नंबर चार पर आईं रितु मोनी 8 रन बनाकर देविका वैद्य की शिकार बनीं.
फिर 31वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान निगर सुल्तान (39) दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं. इस तरह से बांग्लादेश की आधी टीम 103 रनों पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद नाहिदा अख्तर ने 12*, सुल्ताना खातून ने 16 और मारुफा अख्तर ने 6 रन बनाए.
अमनजोत कौर ने चटकाए 4 विकेट
भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ अमनजोत कौर ने 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा स्पिनर देविका वैद्य ने 2 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया. देविका वैद्य ने 7 ओवर में 36 रन खर्च किए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए.
ये भी पढ़ें...